मध्य प्रदेश / बिना मास्क पहने दिखाई दिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By: Pinki Mon, 06 July 2020 1:49:58

मध्य प्रदेश / बिना मास्क पहने दिखाई दिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश की जा रही है लेकिन कई जगहों पर मंत्रियों द्वारा इन दोनों नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी की गई। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। सब एक साथ खड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं कि गई। खुद स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मास्क नहीं लगाए हुए थे और न ही बीजेपी कार्यकर्ता मास्क लगाए हुए थे। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दोनों मंत्रियों को अपनी ओर से सम्मान में तलवारें भेंट की।

इस दौरान मंत्री के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद रहे। नरोत्तम मिश्रा ने मंच से सफाई दी कि जो राजनीतिक घटनाक्रम घटा है, उसमें चवन्नी का भी लेनदेन नहीं हुआ। कोरोना के बीच इस चुनावी मंच से नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण कार्ड भी खेल गए। बता दे, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुरेश राठखेड़ा अभी हाल में राज्य मंत्री बनाए गए हैं। सुरेश राठखेड़ा पोहरी से विधायक थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायकी छोड़ दी थी। राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने नरोत्तम मिश्रा को जिम्मेदारी दी है कि पोहरी को आप जिताएं, क्योंकि यहां ब्राह्मण मतदाता अधिक हैं।

इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की सरकार गिराने में लेनदेन की अफवाह पर सफाई देते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपमान के चलते कांग्रेस को छोड़ा। यह राजनीतिक घटनाक्रम था, न कि आर्थिक घटनाक्रम। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने सुरेश को चवन्नी भी नहीं दी।

ये भी पढ़े :

# होटल में क्वारंटीन के दौरान चल रहा रहा था सेक्स रैकेट, हजारों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा

# दिल्ली / केजरीवाल की अपील- प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं लोग, सरकार की ओर से दी जाएगी सुविधा

# दिल्ली / केजरीवाल बोले- अब तक 72 हजार मरीज हुए ठीक, अस्पतालों में कम हो रही है कोरोना मरीजों की संख्या; 100 में 11 लोग निकल रहे संक्रमित

# अयोध्या / नवरात्रि से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी को लिखा पत्र

# लद्दाख में बैक फुट पर चीन, गलवान से 1.5 KM पीछे हटी चीनी सेना

# कानपुर शूटआउट / विकास दुबे की पत्नी के मोबाइल से कनेक्ट रहता था गांव का CCTV कैमरा, हर एक्टिविटी पर रखती थी नजर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com